पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता में सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महाराष्ट्र के सीएम से बात करके पूरे घटनाक्रम की छानबीन करवानी चाहिए.
सुशांत सिंह सुसाइड केस: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की सीबीआई जांच की मांग - Tejashwi demands inquiry into CBI
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाना चाहिए. बता दें कि मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दिवंगत अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज कराया है. जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.
पटना
मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाना चाहिए. बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई. जिसमें मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में फांसी के फंदे में झूलते अवस्था में पाए गए थे. वहीं, पुलिस के मुताबिक, राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.
सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई FIR
- गौरतलब है कि मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने दिवंगत अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज कराया है. जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. अभिनेता के पिता ने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रिया एक साजिश के तहत सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रोग की दवा देने लगी थी. इतना ही नहीं वह इस दवा की ओवरडोज देने लगी थी. जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से परेशान होने लगे थे.