बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की मांग- पटना के गांधी मैदान में अस्थायी कोरोना अस्पताल बनावाएं CM नीतीश - राजद समचार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के हर जिले से मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा है. हॉस्पिटल में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. इसलिए सरकार पटना के गांधी मैदान में टेंट बनाकर वहां पर एक कोरोना वार्ड अस्थायी अस्पताल का निर्माण करवाए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 20, 2020, 3:45 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से गांधी मैदान में कोरोना वार्ड बनाने की मांग की है.

तेजस्वी ने कहा कि कोरोना के मरीजों को पूरे बिहार से पटना रेफर किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में राजधानी के विभिन्न अस्पताल में हालात दयनीय है. इसलिए सरकार टेंट बनाकर गांधी मैदान में मरीजों का इलाज करवाए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष का एक वीडियो भी वायरल है.

'लॉकडाउन के दौरान सरकार ने नहीं उठाए कदम'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहारभर में संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं. उन्हें अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रहा है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 4 महीने तक लॉकडाउन लागू रहा. इस दौरान सरकार को काफी समय मिला. लेकिन सरकार ने इस दौरान कुछ भी तैयारी नहीं की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सरकार ने जब सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. उस दौरान भी हमने (राजद) सरकार से हर प्रखंड में क्वरंटीन सेंटर बनाने की मांग की थी. ताकि मरीजों को वहां पर भर्ती किया जा सके. लेकिन सरकार विपक्ष की मांगो को अनदेखी करती आ रही है.

'गांधी मैदान में टेंट लगाकर मरीजों का हो इलाज'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के हर जिले से मरीजों को पटना रेफर किया जा रहा है. हॉस्पिटल में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. इसलिए सरकार पटना के गांधी मैदान में टेंट बनाकर वहां पर एक कोरोना वार्ड अस्थायी अस्पताल का निर्माण करवाए. जिससे गरीब मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल सके.

बिहार में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में संक्रमण का अंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार हो चुकी. जबकि, 189 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर पूरे भारत की करें तो संक्रमितों की संख्या 11 लाख की संख्या को पार कर चुकी है. जबकि 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details