बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के 32 साल के होने पर बधाइयों का तांता, RJD ऑफिस में केक काटकर मनाया गया जन्मदिन - Tejashwi turns 32

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज 32 साल के हो गये. उनके जन्मदिन पर पटना में पार्टी कार्यालय में केक काटा गया और कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी.

पार्टी ऑफिस में केक काटते कार्यकर्ता
पार्टी ऑफिस में केक काटते कार्यकर्ता

By

Published : Nov 9, 2021, 5:37 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) आज 32 साल के हो गए. इस मौके सोशल मीडिया के जरिए उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और बहन मीसा भारती ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. वही, पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केक काटकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का बर्थडे (Tejashwi Yadav Birthday) मनाया. इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने दी बधाई, पराक्रम की प्रशंसा कर बताया अपना अर्जुन

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर आज राजद के प्रदेश कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही. आरजेडी नेताओं ने उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान राजद के प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में तमाम राजद के कार्यकर्ता और नेता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. शक्ति यादव ने कहा कि वह बिहार में नहीं हैं इसलिए तेजस्वी यादव को हमलोग बहुत मिस कर रहे हैं.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों भाइयों के बीच काफी समय से शीत युद्ध जारी है. हांलाकि तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है. तेज प्रताप यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, मीसा भारती ने लिखा है कि प्रिय तेजस्वी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

बता दें कि लालू यादव की तबीयत खराब होने के चलते तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली में हैं. दिवाली के एक दिन पहले ही तेजस्वी दिल्ली रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज, RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

ABOUT THE AUTHOR

...view details