पटना:बिहार में अफसरों के तानाशाह रवैये से आम जनता के साथ-साथ मंत्री और नेता भी परेशान हैं. अफसरों की तानाशाही से ही परेशान हो कर नीतीश कैबिनेट के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Social Welfare Minister Madan Sahni ) ने गुरुवार को इस्तीफे की पेशकश की है. इसी मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- ''बिहार में भ्रष्टाचार रूपी गंगा ने तबाही मचाई हुई है. खुद मंत्री और सत्ताधारी MLA खुलेआम स्वीकार कर रहे है कि बिना रिश्वत दिए कोई बाबू साहेब व अधिकारी काम नहीं करता. बिहार में सरकार है ही नहीं। भ्रष्टाचारी, कुर्सीलोलुप, सिद्धांतहीन और अराजक तत्व राज्य को चला रहे है.
क्यों नाराज है मदन सहनी?
मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को अफसरशाही के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था. उन्होंने कहा था कि 'यहां अधिकारियों की कौन कहे, चपरासी तक मंत्री की बात नहीं सुनते. अगर मंत्री की भी बात सरकार में नहीं सुनी जाएगी, तो ऐसी हालत में मंत्री पद पर रहकर क्या फायदा?'
"अफसरों की तानाशाही से हम परेशान हो गए हैं. कोई काम नहीं हो रहा है. जब हम गरीबों का भला ही नहीं कर पा रहे हैं, तो केवल सुविधा भोगने के लिए मंत्री नहीं रह सकते. मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप देंगे.''