पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव( Tejashwi Yadav ) गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) जमकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में नल-जल योजना ( Nal-Jal Yojna ) नहीं 'नल-धन' योजना चल रहा है. जमकर लूट हो रही है और सरकार जानते हुए भी चुपचाप देख रही है.
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishore Prasad ) की बहू, साले और दामाद को सरकारी नल-जल योजना का 58 करोड़ का ठेका दिये जाने का मामला सामने आने के बाद तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. बुधवार को भी उन्होंने डिप्टी सीएम के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा था और कहा था कि वे भ्रष्टाचार के इस खेल के और तथ्यों को सबसे सामने रखेंगे और सरकार को बेनकाब करेंगे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद रामप्रकाश महतो ने तारकिशोर प्रसाद पर उठाये सवाल, CM से की जांच की मांग
गुरुवार को आरजेडी नेता ने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगस्त 2020 में ही इस घोटाले को पर्दाफाश किया गया था, लेकिन जांच नहीं की गई. तेजस्वी ने दावा किया इस घाटाले का पर्दाफास राम प्रकाश महतो ने की थी. फरवरी 2021 में राम प्रकाश महतो ने सीएम नीतीश को इस संबंध में पत्र भी लिखा था, इसके बावजूद सीएम नीतीश ने इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया.
तेजस्वी ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के बहाने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने सवाल उठाया किया कि आज तक इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सीएम नीतीश से उन्होंने पूछा कि वे 50 पंचायतों का नाम ही बता दें जहां नल जल योजना ढंग से काम कर रहा हो.
ये भी पढ़ें- 'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर मामला है. नीतीश कुमार की आत्मा बंगाल की खाड़ी में डूब गयी है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के विधायक ने कहा था कि बीजेपी के मंत्री बिना पैसे लेकर ट्रासफर पोस्टिंग नहीं करते हैं तब उन्होंने एक्शन क्यों नहीं लिया?