बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र की सफाई- 'नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत', तेजस्वी बोले- 'ठीक बा…मतलब सबने आत्महत्या की थी'

कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में मरीजों की मौत को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है. जिस पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा हमला किया है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 20, 2021, 9:57 PM IST

पटना:देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से कोरोना मरीजों की मौत की खबरें सामने आईं थी. लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं हो रही FIR, सरकार दे जवाब: तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार के राज्यसभा में दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए बड़ा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ''ठीक बा… मतलब सबने आत्महत्या की थी.''

दरअसल, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

वहीं, सरकार के इस जवाब पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ''सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है.''

ये भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS डायरेक्टर के स्कूल खोलने की सलाह का अभिभावकों ने किया स्वागत, कहा- 'सरकार जल्द खोलें स्कूल'

बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर में देश में आक्सीजन की कमी की वजह से किसी की जान नहीं गई. मंगलवार को राज्यसभा में सरकार ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस तरह की किसी मौत की जानकारी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details