पटना: तेजस्वी यादव ने पीएम के बिहार दौरे से पहले एक बार फिर ट्वीट करके पिछले विधानसभा चुनाव के एक मामले पर सवाल पूछा है. तेजस्वी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जवाब मांगा है.
'घोटाले के लिए नीतीश को ठहराया था जिम्मेवार'
दरअसल,राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव कई बार नीतीश सरकार पर 50 से ज्यादा भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाते रहे हैं. इस बार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए पूछा है कि क्या बिहार में भ्रष्टाचार के अपने आरोपों पर पीएम मोदी सफाई देंगे.