बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस कांफ्रेंस में बोले तेजस्वी, 'सामाजिक न्याय से ही मिलेगा रास्ता' - ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस की बैठक

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस की प्रथम नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित किया. कॉन्फ्रेंस को विभिन्न पार्टियों के नेताओं और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष में कई मंज़िलें हासिल हुई लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण मुकाम बाकी हैं.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Apr 3, 2023, 10:52 PM IST

पटना: सामाजिक न्याय के सरोकारों की धुरी की राजनीति ही धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की भाजपाई राजनीति का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है. ये बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस की प्रथम नेशनल कांफ्रेंस ( All India Federation for Social Justice meeting)को संबोधित करते हुए कहीं. इस कॉन्फ्रेंस को देश की विभिन्न पार्टियों के नेताओं और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ेंःBihar Politics : मिशन 2024 के लिए भाजपा ने बदला गेम प्लान, निशाने पर लालू की जगह नीतीश

जाति आधारित सर्वेक्षण:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष में हमें कई मंज़िलें हासिल हुई लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण मुकाम बाकी हैं. इसी के मद्देनजर बिहार में हमारी सरकार ने जातियों की सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के लिए अपने संसाधन से जाति आधारित सर्वेक्षण प्रारम्भ किया है. मेरी अपील है कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष शासित राज्य भी ऐसा करेंगे तो बेहतर समन्वय होगा तथा पूरे देश में संदेश जाएगा.

केंद्र के खिलाफ आंदोलनः तेजस्वी यादव ने कहा कि आज भी विपक्ष शासित राज्यों में ओबीसी का 27% आरक्षण सही से लागू नहीं हो पाया है, जो हम सभी के लिये सामूहिक चिंता का विषय है. झारखंड में हेमंत सोरेन और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने 27% आरक्षण के लिए विधानसभा में क़ानून पारित किया लेकिन वहां भाजपा द्वारा भेजे गये राज्यपाल उनको अटका कर रखे हुए हैं. तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर पिछले दरवाजे से पिछड़ों के भलाई के लिए पारित क़ानूनों को अटकाने के विरुद्ध केंद्र के ख़िलाफ़ आंदोलन करना होगा ताकि यथाशीघ्र आरक्षण लागू हो.


"भाजपा शुरू से ही आरक्षण और पिछड़ा विरोधी रही है. उसका चाल-चरित्र, नीति और नीयत हमेशा सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ रहा है. हमने पिछड़ों की आबादी के अनुपात में यूनिवर्सिटीज, सरकारी नौकरियों एवं केंद्रीय संस्थानों में हिस्सेदारी तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की सामूहिक मांग रखी"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details