बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का चुनावी स्टंट- सरकार बनी तो बिहार में लागू करेंगे डोमिसाइल पॉलिसी - बिहार में आईटी सेक्टर को बढ़ावा

तेजस्वी यादव ने रविवार को राजधानी स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरूआत की. मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पूरे देश में सबसे युवा राज्य है. बावजूद सबसे ज्यदा बेरोजगार यहीं पर है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार राजद की सरकार बनती है, तो वृहद पैमाने पर भर्तियां निकाली जाएगी.

बेरोजगारी हटाओ यात्रा
बेरोजगारी हटाओ यात्रा

By

Published : Feb 23, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 7:55 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर निकल रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजद नेता ने कहा कि सरकार या तो दो करोड़ युवाओं को नौकरी दे या फिर 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' का समर्थन करे.

बेरोजगारी हटाओ यात्रा

'डोमिसाइल कानून लागू करे सरकार'

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस बार प्रदेश में राजद की सरकार बनती है तो सबसे पहले बिहार में डोमिसाइल कानून लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से 85% सरकारी भर्तियों में बिहार के ही युवाओं को मौका मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भयंकर बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार देश का सबसे युवा राज्य है. सूबे में 7 करोड़ युवा हैं, जिनमें से अधिकांश बेरोजगार है. उन्होंने कहा कि अगर इस बार राजद की सरकार बनती है तो, सभी विभागों में बहाली शुरू की जाएगी. उन्होनें कहा कि अभी लाखों की संख्या में बिहार में सरकारी पदों पर रिक्तियां है. राजद की सरकार बनते ही सभी रिक्तियों को प्रमुखता से भरा जाएगा.

'आईटी सेक्टर को किया जाएगा मजबूत'

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आईटी सेक्टर काफी कमजोर है. राजद सरकार बनने पर बिहार में आईटी सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना में आईटी पार्क का निर्माण कराया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में 7 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष यादव युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तहत कुछ हफ्तों में प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे और जिले में बेरोजगारी की समस्या को लेकर जनसभाएं करेंगे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details