पटनाःबिहार में अब ट्विटर पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. हाल ही में तेजप्रताप, तेजस्वी समेत लालू प्रसाद यादव पर भाजपा के दो मंत्रियों ने निशाना साधा था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने उन दोनों मंत्रियों पर ट्वीट कर हमला बोला है. राजद नेता ने एनडीए के मंत्री को भकचोन्हर और (Tejpratap Yadav Said Bhakchonhar To Jivesh Mishra) दिव्यांग पॉलिटिशियन बताते हुए राक्षसों से तुलना कर दी है.
इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप सबसे बड़ा पलटूराम.. तेजस्वी पर भी हमला, BJP का सवाल- लालू ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेटस?
दरअसल, जिन दो मंत्रियों पर तेजप्रताप यादव ने हमला बोला है वे हैं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा 'भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड़, दिव्यांग पॉलिटिशियन है. जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरत राय मारीचि है. राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध. 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने. वाह रे सुबाहु और मारीचि.'
दरअसल, बीते दिनों दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठा दिया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव ने सरकार की स्थिरता पर सवाल उठा दिया था.
इसे भी पढ़ें- 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए