पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर विधायक और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पटना सिटी के गुरुद्वारा में मत्था टेका. साथ ही अपने पिता लालू यादव की लंबी उम्र की कामना की. इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा में चल रहे लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और जनसेवा भी की.
पिता के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, की लंबी आयु की कामना
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पटना सिटी के गुरुद्वारा पहुंच कर अरदास की. साथ ही अपने पिता की लंबी आयु की कामना की.
दरअसल, लालू यादव का 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर पटना सिटी के शक्ति पीठ छोटी पटन देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने 73 दीप जलाकर माता की आरती की. उसके बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे. जहां वे दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने लोगों को लंगर भी खिलाया और खुद भी प्रसाद ग्रहण किया.
लालू यादव का 73वां जन्मदिन
बता दें कि आज लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन है. हालांकि खुद लालू यादव रांची के जेल में सजा काट रहे हैं. इस अवसर पर आरजेडी कार्यकर्ता लगातार आज गरीब लोगों की भोजन कराने रहे हैं और जन सेवा कर रहे हैं.