पटना:आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) है. इस मौके पर उनके समर्थक और आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार बधाईयों का दौर जारी है. इस बीच उनके बड़े भाई और सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी उनको जन्मदिन की शुभाकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे भाई को कदम-कदम पर सफलता मिले, डगर-डगर उसमें वृद्धि हो तथा ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बरसती रहे.'
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के जन्मदिन वाले पोस्टर से पटा पटना शहर, जनता दरबार वाली होर्डिंग भी ढंकी
तेजप्रताप ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी:तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें तेजस्वी यादव केक काट रहे हैं. साथ में तेजप्रताप और मां राबड़ी देवी भी मौजूद हैं. इस दौरान दोनों तेजस्वी को केक खिला रहे हैं. वहीं तेजस्वी भी दोनों को अपने हाथों से केक खिला रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं, "Happy birthday, brother! I love you."
मेरे भाई को कदम-कदम पर सफलता मिले:वहीं एक अन्य ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने लिखा, "करोड़ों लोगों की उम्मीदों का प्यारा, हम सबों की आँखों का सितारा, असंख्यक गरीबों के जीवन में रोशनी लाने को प्रतिबद्ध मेरे छोटे भाई और मित्र तरुण को जन्मदिवस पर अनंत शुभाशीष. मेरे भाई को क़दम-क़दम पर सफलता मिले, डगर-डगर उसमें वृद्धि हो तथा ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बरसती रहे."
बिहार के सफल राजनेता हैं तेजस्वी:राजनीति में प्रवेश करने के बाद कई लोगों ने तेजस्वी के राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाये थे, लेकिन आज वह बिहार के सबसे सफल राजनेता हैं, जो राजद में सभी बड़े फैसले लेते हैं और बिहार की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि तेजस्वी की स्कूली शिक्षा नौवीं कक्षा के बाद समाप्त हो गई क्योंकि उन्होंने 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल टीम के सदस्य होने के नाते खुद को क्रिकेट पर केंद्रित कर रखा था. वह अंडर 15 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सदस्य के रूप में दिल्ली के लिए खेलते थे. हालांकि, उनके जीवन ने 2015 में यूटर्न लिया, जब वे वैशाली जिले की राघोपुर सीट जीतने के बाद 26 साल की उम्र में डिप्टी सीएम बनने के बाद बिहार विधान सभा के सदस्य बने.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: तेजस्वी यादव के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पार्टी नेताओं ने बांटा लड्डू, जताई खुशियां