रांची/पटना:आरजेडी सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पटना से रांची देर रात पहुंचे. तेज प्रताप यादव के आने की सूचना के बाद झारखंड आरजेडी नेताओं ने उनका स्वागत किया. रात में तेज प्रताप यादव को प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह अपने आवास ले गए.
रिम्स निदेशक के बंगले में आज लालू यादव से तेजप्रताप यादव मुलाकात करेंगे. इन दोनों की मुलाकात बिहार चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है. इस मुलाकात को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में चुनाव को लेकर रायशुमारी भी होगी.
ये भी पढे़ं:- बोले CM नीतीश- हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारा सपना
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है. यहीं पर तेजप्रताप की मुलाकात लालू यादव से होगी. हालांकि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने फादर्स डे के दिन एक भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि 'मेरे शिक्षक हैं आप, मेरी ताकत हैं आप...मेरे सबकुछ हैं आप.' मेरे पिता में लोगों की सेवा करने का जो जुनून है, वो शायद ही किसी इंसान में हो. जब भी निराश होता हूं, आपको याद कर लेता हूं.