बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शनिवार को RJD ऑफिस में तेजप्रताप लगाएंगे जनता दरबार, बड़ा सवाल- क्या मिलेगी इजाजत? - patna news

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से चल रही तकरार के बीच शनिवार को तेजप्रताप यादव ने पार्टी ऑफिस में जनता दरबार लगाने का फैसला किया है. शुक्रवार को उन्हें तेजस्वी यादव से नहीं मिलने दिया गया. ऐसे में तेजप्रताप को जनता दरबार की इजाजत मिलेगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap Yadav
तेजप्रताप यादव

By

Published : Aug 20, 2021, 7:12 PM IST

पटना:लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का इन दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद चल रहा है. पार्टी में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए तेजप्रताप ने शनिवार को राजद ऑफिस में जनता दरबार लगाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें-गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप

शुक्रवार को जिस तरह राबड़ी आवास में बड़े भाई तेजप्रताप यादव को छोटे भाई तेजस्वी यादव से नहीं मिलने दिया गया. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या तेजप्रताप को पार्टी ऑफिस में जनता दरबार लगाने की इजाजत मिलेगी. तेजप्रताप पहले भी जनता दरबार लगाते थे और जन समस्या को सुनकर उनके निदान के लिए अधिकारियों से बात करते थे.

देखें रिपोर्ट

छात्र राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटाने के बाद से तेजप्रताप और जगदानंद के बीच जुबानी जंग जारी है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी. अब देखने वाली बात होगी कि तेजप्रताप जनता दरबार लगा पाते हैं तो उस दौरान जगदानंद सिंह मौजूद रहते हैं या नहीं. इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में जब तेजप्रताप यादव शिरकत करते थे तो जगदानंद सिंह नदारद रहते थे.

बता दें कि तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप यादव को बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने गुस्से में तेजस्वी यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए संजय यादव ने मुलाकात नहीं होने दी. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने लालू प्रसाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जगदानंद सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नियमों के विरूद्ध जाने का काम किया है. मैं पिताजी लालू प्रसाद यादव जिनको मैं अपना भगवान मानता हूं, उन्हें भी ये बताना चाहता हूं कि इन पर कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे. अगर जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मैं कोर्ट में जाऊंगा.

यह भी पढ़ें-जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

यह भी पढ़ें-लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप जगदानंद पर 'लाल', कोर्ट जाने की दी धमकी

यह भी पढ़ें-शिवानंद तिवारी ने पिताजी को जेल भेजा, पार्टी तोड़ना चाहते हैं: तेजप्रताप यादव

यह भी पढ़ें- RJD में कोल्ड वार: BJP ने कहा- अपने ही अर्जुन के बाणों के शिकार हो गए हैं तेजप्रताप

ABOUT THE AUTHOR

...view details