पटना:लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का इन दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद चल रहा है. पार्टी में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए तेजप्रताप ने शनिवार को राजद ऑफिस में जनता दरबार लगाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप
शुक्रवार को जिस तरह राबड़ी आवास में बड़े भाई तेजप्रताप यादव को छोटे भाई तेजस्वी यादव से नहीं मिलने दिया गया. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या तेजप्रताप को पार्टी ऑफिस में जनता दरबार लगाने की इजाजत मिलेगी. तेजप्रताप पहले भी जनता दरबार लगाते थे और जन समस्या को सुनकर उनके निदान के लिए अधिकारियों से बात करते थे.
छात्र राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को हटाने के बाद से तेजप्रताप और जगदानंद के बीच जुबानी जंग जारी है. शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी. अब देखने वाली बात होगी कि तेजप्रताप जनता दरबार लगा पाते हैं तो उस दौरान जगदानंद सिंह मौजूद रहते हैं या नहीं. इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में जब तेजप्रताप यादव शिरकत करते थे तो जगदानंद सिंह नदारद रहते थे.
बता दें कि तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप यादव को बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने गुस्से में तेजस्वी यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए संजय यादव ने मुलाकात नहीं होने दी. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने लालू प्रसाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.