बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नासमझ समझने की भूल करने वालों' पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द करेंगे बड़ा खुलासा - तेज प्रताप करेंगे बड़ा खुलासा

हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर 'कहकर' बड़े खुलासे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके खुलासे से उन्हें नासमझ समझने वालों के चेहरे वो बेनकाब कर देंगे. तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट को लोग जगदानंद सिंह विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट-

तेज प्रताप यादव का ट्वीट
तेज प्रताप यादव का ट्वीट

By

Published : Mar 26, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:23 PM IST

पटना: हसनपुर विधायक और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट करके बड़े खुलासे की ओर सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें नासमझ समझने की भूल करने वालों पर जल्द ही वो एक बड़ा खुलासा करने जा (Tej Pratap Yadav will expose some faces) रहे हैं. उनके खुलासे के बाद जल्द ही उन सभी चेहरों पर पड़े नकाब को बेनकाब करेंगे. तेज प्रताप के ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट से ये पता चलता है कि तेज प्रताप काफी गुस्से में हैं. उन्हें कोई लगातार हर्ट करता आ रहा है. तेज प्रताप का ट्वीट सामने आने के बाद सभी की बेचैनी बढ़ गई है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर तेज प्रताप का वो बड़ा खुलासा क्या है? और वो कौन लोग हैं जो लालू यादव के बड़े बेटे को 'नासमझ समझने की भूल कर रह रहे हैं?

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव ने बताया तानाशाह, राजद के कार्यालय सचिव को हटाने से नाराज

जगदानंद विवाद से देखा जा रहा तेज प्रताप का ट्वीट: तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग जगदानंद सिंह विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. जगदानंद सिंह तेज प्रताप यादव को कभी भी सीरियसली नहीं लेते. हमेशा उनके साथ विवाद रहा है. तेज प्रताप यादव इस ट्वीट से पहले फेसबुक पोस्ट में भी जगदानंद की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं. RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (jagdanand singh removed RJD office secretary) को हटा दिया था.

चंदेश्वर प्रसाद ( RJD Office secretary Chandreshwar Prasad Singh) को हटाए जाने पर फेसबुक के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने तब भी अपना दर्द अपनों के बीच रखा था. साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर नाराजगी जताई थी. फेसबुक पोस्ट पर चंदेश्वर प्रसाद के साथ अपनी फोटो भी जारी की थी और कहा था कि 28 वर्षों तक पार्टी को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्वर जी को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया.

इस ट्वीट से पहले भी तेज प्रताप यादव ने बुधवार को मांग की थी कि उनके पिता को अतिशीघ्र कारागार से रिहा किया जाए. गौरतलब है कि लालू यादव का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को रांची से एयर एंबुलेंस के जरिये नयी दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के एक दिन बाद राजद विधायक तेज प्रताप ने विधानमंडल परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी मांग दोहराई थी.

तब तेज प्रताप ने कहा था, ‘मैंने देखा है कि मेरे पिता को बार-बार जेल में डाला जा रहा है, उन्हें ऐसे में मामले में फंसाया गया जिसे उन्होंने सुलझाने की कोशिश की थी।’ अविभाजित बिहार के विभिन्न जिलों मेंकरीब 1000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर निकालने के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार सरकारी अधिकारी आजाद घूम रहे हैं. जबकि उनके पिता बुजुर्ग और बीमार होने के बावजूद प्रताड़ित हो रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 26, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details