पटना: बिहार विधानसभा की हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादवने एक ट्वीट करके सनसनी फैला दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक आईएएस ऑफिसर के कुकर्मों को उजागर करने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जल्द ही एक वरिष्ठ IAS के कुकर्मों का खुलासा ऑडियो और कागजात के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का पटना इस्कॉन पर बड़ा खुलासा- 'चार लोगों ने किया बच्चे का शोषण, एक पर दर्ज है रेप केस'
'बिहार के एक सीनियर आईएएस के कुकर्मों का खुलासा ऑडियो एवं कागजात के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द करूंगा': तेज प्रताप यादव, हसनपुर विधायक
इस्कॉन टेंपल पर भी किया था ऐसे ही खुलासा: इसके पहले तेज प्रताप ने ट्वीट करके इस्कॉन टेंपल के 4 सदस्यों पर संगीन आरोप लगाकर खुलासे की बात कही थी. फिर उन्होंने सेकंड लालू फेसबुक पेज पर लाइव आगर पटना इस्कॉन टेंपल (Patna ISKCON temple) के चार सदस्यों के ऊपर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि इस्कॉन के 4 लोगों ने मिलकर 8 साल के बच्चे का शोषण किया. सेकंड लालू फेसबुक पेज पर तेज प्रताप ने काफी संगीन आरोप लगाये थे और कहा था कि अभी तक सभी चारों आरोपी बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के संपूर्ण क्रांति पर BJP- 'भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले JP के साथ घोटालेबाजों की फोटो गलत'
तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में हैशटैग विद्युत आघात लिखा है. इसपर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ये ट्वीट उन अफसर के लिए चेतावनी भी है जिसे तेज प्रताप टार्गेट करके खुलासा करने वाले हैं. अब देखना ये है कि वो अफसर कौन हैं और तेजप्रताप अपने खुलासे में कौन सी हलचल ला पाते हैं?