पटना:लॉकडाउन की मार झेल रहे जरूरतमंदों के लिए प्रदेश में लालू की रसोई का संचालन किया जा रहा है. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव खुद सड़कों पर उतर कर लालू की रसोई का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को वे पटना सिटी पहुंचे. उन्होंने गरीब जरूरतमंदों के लिए अपने हाथों से लिट्टी छाना.
'लालू की रसोई' का निरीक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप, कहा- गरीबों को भूखे नहीं छोड़ सकता उनका मसीहा - लॉकडाउन के दौरान चल रही लालू की रसोई
लॉकडाउन के दौरान चल रही लालू की रसोई का निरीक्षण करने के लिए तेज प्रताप यादव पटना सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने जरूरतमंदों के लिए लिट्टी तैयार की.
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार केवल कागजी कार्रवाई ही कर रही है, यहां गरीब भूखे मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूर और आम जनता भूख से तड़प रही है लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ख्याली घोषणा करने में लगे हुए हैं.
'गरीबों के मसीहा हैं लालू यादव'
मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों के मसीहा हैं ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में वे कैसे गरीबों को भूखे छोड़ सकते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में राजद सेना ने मोर्चा संभाला है. आरजेडी की ओर से लालू की रसोई के माध्यम से भूखे लोगों का पेट भरा जा रहा है.