पटना:आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने बुधवार को होली के मौके पर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने अपने ट्वीट में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला. लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने ट्वीट में लिखा है कि 2 सौ रुपये दाल हो गया, तेल भी 1 सौ रुपये पार है. ऐसे में सरकार बताए कि अच्छे दिन कहां है.
होली पर तेज प्रताप का तंज- बढ़ती महंगाई में कहां हैं अच्छे दिन
तेजप्रताप यादव ने होली के मौके पर बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कंसा है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि अच्छे दिन कहां है.
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा कि 'दुइ सौ चालिस दाल हो गई, तेल सवा सौ पार, अच्छे दिन में कमी कहां है, पूछ रही सरकार, जोगीरा सा रा रा रा..'
अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेले तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर पिता लालू यादव के अंदाज में कुर्ता फाड़ होली खेली. समर्थकों के साथ आवास से बाहर निकलकर लोगों को रंग-अबीर लगाया. साइकिल चलाते हुए तेजप्रताप मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेने उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने लालू प्रसाद की तरह फगुआ गीत भी गाया. मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि पिता लालू प्रसाद की कुर्ताफाड़ होली की परंपरा को वे आगे बढ़ा रहे हैं.