पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने नये लुक को लेकर चर्चा में हैं. आरजेडी नेता कई बार शिव और कृष्ण का रुप भी धारण कर चुके हैं. वहीं, अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण बता कर विधानसभा चुनाव में हर कदम पर साथ रहने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, सरस्वती पूजा के मौके पर ट्वीट कर खुद को वैरागी बताया है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिये विरोधियों पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता ने धर्म के नाम पर सियासत करने वाले पार्टियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि धर्म के नाम पर आडम्बर अगर पक्षपात का आधार बनेगा तो वह उसका विनाश करेंगे.
शिव का रुप धारण किये तेज प्रताप तेज प्रताप का ट्वीट
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं तो वैरागी हु, न सम्मान का मोह, न अपमान का भय, न शत्रू , न मित्र, न कोई अपना न पराया, न इस संसार से लेना न देना, पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडम्बर, पक्षपात का आधार बनेगा मै उसका विनाश अवश्य करूँगा. हर हर महादेव.'
ये भी पढ़ेंः 'बिहार में कोरोना की एंट्री और स्वास्थ्य मंत्री गायब! सब अमंगले-अमंगल है'
शिव और कृष्ण के भक्त हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव खुद को शिव और कृष्ण के भक्त बताते हैं. तेज प्रताप अक्सर वृंदावन और गोकुल की यात्रा करते हैं. वहीं, कई मौके पर शिव का रुप धारण कर भगवान शंकर का पूजा पाठ करते नजर आ चुके हैं. आरजेडी नेता पिछले दो साल से सावन के महीने में देवघर कांवर यात्रा पर भी पहुंचते हैं.
कृष्ण बन वंशी बजाते तेज प्रताप यादव