बिहार

bihar

By

Published : Oct 21, 2021, 2:58 PM IST

ETV Bharat / state

न्यू हेयर स्टाइल में दिखे तेज प्रताप, ट्वीट कर लिखा- 'तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे'

तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है. तेजप्रताप यादव अपने नए हेयर स्टाइल की तस्वीर ट्वीट करते हुए मजाक उड़ाने वालों को चेताया है. उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे.'

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव जो अब तक लंबे और घुंघराले बालों में दिखते थे, अब वो छोटे-छोटे बालों में जेंटलमैन लुक में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें -तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार

बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में विवाद चल रहा है. लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बडे़ बेटे तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) नाराज हैं. अपने बयानों से पार्टी के साथ-साथ परिवार को भी सकते में डाल देते हैं. बुधवार को तेजप्रताप यादव अपने नए हेयर स्टाइल की तस्वीर ट्वीट करते हुए मजाक उड़ाने वालों को चेताया है. उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे..! #Haircut'.

बात दें कि तेज प्रताप के फोटो पोस्ट करने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग कमेंट के जरिए तेजप्रताप यादव को नसीहत देते हुए भी नजर आ रहे हैं कि पार्टी और भाई (तेजस्वी) के विरोध में उन्हें बगावती तेवर अख्तियार नहीं करना चाहिए.

तेजप्रताप अलग-अलग कामों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं. तेजप्रताप ने जिस तरह का रवैया अपनाया है उससे लग रहा है फिलहाल पार्टी और अपने भाई से नाराज चल रहे हैं. नए लुक के साथ जो तस्वीर पोस्ट की गई है वह किसी सैलून की लगती है. इस तस्वीर में तेजप्रताप यादव ने अपने बड़े बालों को कटवा लिया है.

गौरतलब हो कि तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पार्टी लाइन से अलग जाकर कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (By-election) में कांग्रेस (Congress) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. वे वहां आरजेडी उम्मीदवार की जगह कांग्रेस के कैंडिडेट अतिरेक कुमार (Atirek Kumar) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और उन्हें जिताने के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि भी की है.

यह भी पढ़ें -तेजप्रताप की चिट्ठी का क्या राज? साजिश का हिस्सा या खुद गेम खेल रहे लालू के लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details