पटना:राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने बुधवार को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से मुक्त कर गगन कुमार को कमान सौंप दिया. आकाश यादव को पद मुक्त किये जाने के बाद सेबिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (MLA Tej Pratap Yadav) काफी नाराज हैं. इस पूरे प्रकरण को लेकर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें:आकाश को हटाकर बोले जगदानंद सिंह- 'हमने किसी को नहीं हटाया, पद पहले से था रिक्त'
तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव को हटाये जाने को लेकर ट्वीट कर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के संविधान का पाठ पढ़ाया है. वहीं तेज प्रताप ने अपने छोटे तेजस्वी यादव को प्रवासी सलाहकार बताया है.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे थे. जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद बुधवार को जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए युवा विंग की कमान गगन कुमार को सौंप दी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे.