पटना:क्या आरजेडी ( RJD ) के अंदर मचे घमासान को लालू (Lalu Prasad Yadav) शांत नहीं करा पा रहे. यह सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि तेज प्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. उनके ट्वीट ने एक बार फिर पार्टी के अंदर मचे बवंडर को उजागर किया है. सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप इस ट्वीट के जरिये किस पर निशाना साध रहे हैं और क्यों.
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर उठाए सवाल, कहा- हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई कर के दिखाएं
माना जा रहा है कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) पर तेज प्रताप अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साध रहे हैं. दरअसल तेजस्वी ने अपने राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का बड़ा श्रेय दिया था. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव को तेजस्वी का दाहिना हाथ भी माना जाता है. संजय यादव और तेजस्वी की मुलाकात साल 2010 में हुई थी, तब तेजस्वी आईपीएल में थे.
दरअसल तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले हैं. संजय ने दिल्ली से एमएससी और एमबीए की पढ़ाई की है. वे एक आईटी कंपनी में नौकरी करते थे. तेजस्वी से मुलाकात के बाद नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ज्वाइन की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में भी संजय यादव ने आरजेडी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी. तेज प्रताप का के निशाने पर तेजस्वी यादव ही दिख रहे हैं.
तेज प्रताप ने ट्वीट के जरिये एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है किजिस प्रवासी सलाहकार के इशारों पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है.