पटना: गोपालगंज तिहरे हत्याकांड मामले पर आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज तक मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसके चलते राबड़ी आवास पर राजद विधायकों का जमावड़ा लग गया. वहीं, जिला प्रशासन ने केंद्र की जारी गाइडलाइन और लॉकडाउन लागू होने के चलते अनुमति नहीं दी है. इसपर राबड़ी आवास पर हंगामा चल रहा है.
घर से निकल चुकी पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि हम गोपालगंज जरूर जाएंगे. सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
राबड़ी आवास से ईटीवी भारत संवाददाता की लाइव रिपोर्ट लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें-LIVE अपडेट: गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े तेजस्वी, गाड़ी से बाहर निकले तेज प्रताप
गिरफ्तार होने को तैयार हैं- तेज प्रताप
वहीं, राबड़ी देवी की गाड़ी पर बैठे तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम गोपालगंज जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोपी जदयू विधायक को सरकार बचा रही है. तेज प्रताप ने कहा कि हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है. हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं. हम गिरफ्तारी देंगे.
- राबड़ी आवास पर चल रहे हंगामे के बीच सरकार विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.