पटनाःबॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' शुक्रवार को देश भर में रिलीज हुई. दीपिका इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं. वहीं, लोग इस फिल्म के जरिए दीपिका को सपोर्ट भी कर हैं. इस लिस्ट में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने ट्वीट कर दीपिका को समर्थन देते हुए बायकॉट करने वालों पर निशाना साधा है.
ट्विटर पर अपने बेबाकी के लिए मशहूर तेज प्रताप विरोधियों पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार दीपिका पादुकोण की फिल्म को बायकॉट कर रहे लोगों को तेज प्रताप ने निशाने पर लिया है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा, 'इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है? ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं. दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो.'
दीपिका को पप्पू यादव का समर्थन
तेज प्रताप यादव से पहले जाप संरक्षक पप्पू यादव दीपिका के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बॉयकॉट की अपील करने वाले वही लोग हैं जो बेटियों के चेहरे पर तेजाब फेंकते हैं. ये वही हैं जो JNU पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते हैं. ये वही हैं जो बेटियों के गैंगरेप करने वालों के पक्ष में खड़े होते हैं. अजीब इत्तेफाक है वह सब मोदी सरकार के भी साथ हैं.'