पटना:बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने साबित किया है कि वे सिर्फ जनता की भलाई की बातें ही नहीं करते बल्कि जरूरत पड़ने पर आगे बढ़कर उनकी मदद भी करते हैं. मामला 10 सितंबर बुधवार का है. पटना के जगजीवन गोलंबर से तेज प्रताप यादव का काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान एक छात्र हादसे का शिकार हो गया. गोलंबर से टकराकर छात्र गिर पड़ा.
बीच सड़क पर तड़प रहे छात्र की तेज प्रताप ने की मदद : जगजीवन गोलंबर से छात्र बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहनी थी. थोड़ी दूर जाते ही वो गोलंबर से टकराकर बाइक से नीचे गिर पड़ा. उस दौरान लड़के का हाथ ग्रिल में फंस गया और वो दर्द से तड़पने लगा. बाइक सवार का नाम आनंद बताया जाता है.
बीच सड़क पर तड़प रहे छात्र की तेज प्रताप ने की मदद आनंद को अस्पताल लेकर पहुंचे तेज प्रताप:सड़क हादसे के बाद तेज प्रताप यादव ने तुरंत अपने काफिले को रोका और तत्काल एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया. आनंद का ग्रिल में फंसा हाथ सुरक्षित बाहर निकाला गया. तेज प्रताप यादव ने लड़के को वहीं एंबुलेंस के भरोसे नहीं छोड़ा बल्कि खुद अस्पताल तक लेकर गए. तेज प्रताप ने आनंद को आईजीआईएमएस में ले जाकर भर्ती कराया.
गोलंबर से टकराकर बाइक से नीचे गिर पड़ा आनंद वायरल हुआ घटना का वीडियो: घटना की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके दी है. इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आनंद को तेज प्रताप लेकर जैसे ही अस्पताल पहुंचे वैसे ही भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान तेज प्रताप लगातार आनंद को हिम्मत देते भी नजर आए. आनंद को जब तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया तेज प्रताप यादव वहीं मौजूद रहे. फिलहाल डॉक्टर मनीष मंडल के निगरानी में आनंद का इलाज चल रहा है.
आनंद को अस्पताल लेकर पहुंचे तेज प्रताप