पटनाःलालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने जनता दरबार और सूबे में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में तो अधिकारी भी शराब पी रहे हैं और थाने से शराब की डिलीवरी की जा रही है. वहीं जनता दरबार को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का वजूद खत्म हो गया है, इसलिए उन्हें पांच सालों के बाद जनता की याद आई है.
इसे भी पढ़ें-'हुजूर सड़ गया 400 बोरी गेहूं, DM बोले जहां जाना है जाओ'
"सरकार ही अपने अधिकारियों को शराब पीने के लिए कहती है. थाने से शराब की होम डिलवरी की जा रही है. पटना में तो स्थिति ये हो गई है, कि लोग शराब पीकर लोटे रहते हैं. बेतिया में शराब से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और भी लोगों की जान खतरे में है. भाजपा के कार्यालय में शराब पीने के बाद भी सरकार इस पर एक्शन क्यों नहीं ले रही है?"-तेज प्रताप यादव, राजद नेता
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच सालों के बाद जनता की याद आई है. वे जनता दरबार इसलिए लगा रहे हैं, क्योंकि उनका वजूद खत्म हो गया है. इन्होंने युवाओं का रोजगार छीना है, इसलिए जनता ने उन्हें नकारकर नौजवानों को चुनने का काम किया है."-तेज प्रताप यादव, राजद नेता
इसे भी पढ़ें- बोले तेज प्रताप- जगदानंद सिंह ही हैं RJD के प्रदेश अध्यक्ष, लालू जी से हुई हमारी बात