बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज प्रताप का निशाना- 'नीतीश ने इस बार अपराधियों को बनाया मंत्री' - बिहार मंत्रिमंडल विस्तार

बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बार आपराधिक और दागी छवि के लोगों को शामिल किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात की चिंता नहीं है.

tej pratap yadav
tej pratap yadav

By

Published : Feb 9, 2021, 7:59 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. नीतीश के मंत्रिमंडल विस्तार होने के साथ ही राजद खेमे से इस मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष शुरू हो गया. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार अपराधी और दागी छवि के लोगों को शामिल किया गया है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इस बार आपराधिक और दागी छवि के लोगों को शामिल किया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात की चिंता नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चैन की नींद सो रहे हैं. उनकी आंखों के आगे पर्दा छाया हुआ है. मुख्यमंत्री को अब दागी और अपराधी नहीं दिखाई दे रहे हैं. नीतीश कुमार के शासन में अपराध लूट खसोट बढ़ गए हैं"- तेज प्रताप यादव, हसनपुर विधायक

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने पर ननिहाल में जश्न का माहौल, मिठाई खिलाकर दी बधाई

बिहार के लोगों के साथ अन्याय
तेज प्रताप यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर आगे प्रहार करते हुए कहा कि इस मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई दागी और आपराधिक छवि के लोगों को शामिल करने का काम किया है. हालांकि सरकार की इस गतिविधि को समाज और पूरा बिहार देख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के लोगों के साथ जमकर अन्याय हो रहा है और मुख्यमंत्री आम लोगों को हो रहे तकलीफों से अनजान बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details