पटना:इन दिनों लालू परिवार (Lalu family) में सियासी वर्चस्व को लेकर अघोषित तौर पर जंग छिड़ी हुई है. तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) को दिल्ली से आकर सुलह की कोशिश करनी पड़ती है, लेकिन इस सब के बीच बड़े बेटे तेजप्रताप ने पिता लालू को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर जितनी प्यारी है, उतना ही खूबसूरत कैप्शन लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया
तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में लालू काले चश्मे में काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके साथ तस्वीर में एक बच्चा भी है, जिसके कंधे पर आरजेडी चीफ ने हाथ रखा हुआ है. बताया जाता है कि यह फोटो दिल्ली की है और बच्चा उनका नाती है.
तेजप्रताप ने इस तस्वीर के साथ पिता के लिए अपना प्यार तो दिखाया ही है, कैप्शन के जरिए उन्हें शानदार नेता और प्रशासक बताने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे पिता जी जैसा मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता!'
उधर, दिल्ली में पिता लालू के साथ मौजूद तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को ध्यान में रखकर अपने टिवटर अकाउंट पर लिखा है, 'दवाई, कमाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई हमारी प्राथमिकता रही है। 19 लाख नौकरी-रोजगार की वादाखिलाफ़ी कर NDA सरकार ने बिहार के करोड़ों युवाओं को ठगा है.' धोखेबाजी और छल-कपट से बिहार की सत्ता पर काबिज BJP-JDU को बिहार की त्रस्त और हताश जनता विधानसभा उपचुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी.'
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप को लालू का जवाब, 'AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली में हूं, जल्द आऊंगा बिहार'
आपको बताएं कि पिछले दिनों पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की कार्यशाला के दौरान छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. 4-5 लोग हैं, सब जानता है, नाम लेने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था, 'जब पिताजी रहते थे तो दरबार खुला रहता था. हमेशा दरवाजा खोलकर रखा जाता था. आउटहाउस में वो बैठक करते थे और महान जनता से सामने मिलने-जुलने का काम करते थे. ये 4-5 लोगों ने क्या किया? जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया ताकि जनता दूर रहे. हमारे पिता को आने नहीं दिया जा रहा है, बंधक बनाकर रखे हुए है दिल्ली में.'
हालांकि आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर के दौरान उत्तर बिहार के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया था कि वे स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में रुके हुए हैं. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा था, 'मैं एम्स (AIIMS) के डॉक्टर की सलाह पर यहां (दिल्ली) रुका हुआ हूं. मैं रोज डॉ. राकेश यादव से आग्रह करता हूं कि मुझे बिहार जाना है, जानें की अनुमति दें लेकिन वे अभी यहीं पर रुकने बोल रहे हैं.'