बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही तेजप्रताप ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- हो जाएं तैयार - लालू प्रसाद के विश्वासपात्र जगदानंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी रामचंद्र पूर्वे के अध्यक्ष पद से हटने के बाद तेजप्रताप यादव तेजी से पार्टी में सक्रिय हुए हैं. लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी की हार और सियासी रुप से घटते लालू परिवार के जलवे को बरकार रखने की मुहिम में तेजप्रताप जुटे हैं.

tej pratap in patna
तेजप्रताप यादव

By

Published : Nov 27, 2019, 5:49 PM IST

पटनाःआगामी चुनाव को देखते हुए आरजेडी में भारी फेरबदल हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी रामचंद्र पूर्वे की जगह लालू प्रसाद के विश्वासपात्र जगदानंद सिंह की इस कुर्सी पर ताजपोशी हुई है. जगदानंद सिंह की ताजपोशी विद्यापति भवन में आयोजित राज्य परिषद के बैठक में हुई. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की अनुपस्थिति में तेजप्रताप कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही.

रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्ष पद से विदाई के बाद लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव तेजी से राजनीति में सक्रिय हुए हैं. वहीं, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव परिवार और पार्टी को एकजुट करने में जुट गए हैं. राज्य परिषद बैठक में तेजप्रताप अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार करने की कोशिश की. वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वहीं, राज्य सरकार चैन की नींद सो रही है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि इन मामलों को विपक्ष लगातार विधान सभा में उठा रहा है. लेकिन सरकार विपक्ष का बात सुनने को तैयार नहीं है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तेजप्रताप यादव

ये भी पढ़ेंःजगदानंद सिंह ने संभाली RJD प्रदेश अध्यक्ष की कमान, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

'नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई'
तेजप्रताप ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अब आगे आना होगा. पूरे बिहार में वर्तमान सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ है. तेजप्रताप ने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कमान संभालने से पार्टी का संगठन के मजबूत होने की आशा व्यक्त की. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लड़ाई आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता तैयार हो जाए. जो लोग गरीब का हक छीन रहे हैं, उसे सत्ता से बेदखल कर दम लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details