पटनाःआगामी चुनाव को देखते हुए आरजेडी में भारी फेरबदल हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी रामचंद्र पूर्वे की जगह लालू प्रसाद के विश्वासपात्र जगदानंद सिंह की इस कुर्सी पर ताजपोशी हुई है. जगदानंद सिंह की ताजपोशी विद्यापति भवन में आयोजित राज्य परिषद के बैठक में हुई. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की अनुपस्थिति में तेजप्रताप कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही.
रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्ष पद से विदाई के बाद लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव तेजी से राजनीति में सक्रिय हुए हैं. वहीं, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव परिवार और पार्टी को एकजुट करने में जुट गए हैं. राज्य परिषद बैठक में तेजप्रताप अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार करने की कोशिश की. वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वहीं, राज्य सरकार चैन की नींद सो रही है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि इन मामलों को विपक्ष लगातार विधान सभा में उठा रहा है. लेकिन सरकार विपक्ष का बात सुनने को तैयार नहीं है.