वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पटना:बेंगलुरु में विपक्ष और दिल्ली मेंNDA की बैठक को लेकर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. 17 और 18 जुलाई को विपक्षी एकता की बेंगलुरु में हो रही बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी है. वहीं एनडीए की बैठक को निरर्थक करार दिया.
पढ़ें- बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक, शरद पवार आज नहीं होंगे शामिल
बोले तेज प्रताप- 'महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी': तेज प्रताप यादव ने कहा कि ''2024-2025 की पूरी तैयारी है. बैठक की शुरूआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी. एनडीए के बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है."
देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है. एनडीए के बैठक से कुछ नहीं होता है.'' - तेज प्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार
'NDA के बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है': विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, बिहार के लिए सबसे शर्म की बात है कि नीतीश कुमार सबके सामने हाथ जोड़कर यह कह रहे है कि कोई मुझे प्रधानमंत्री उम्मीदवार मान लो. लेकिन कोई दल इन्हें पीएम उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है. सारे विपक्षी दल मोदी के डर से इकट्ठा हुए है. जनता सब कुछ देख रही है. किसी का दाल नहीं गलने वाला है.
NDA की बैठक पर क्या बोले खरगे? : वहीं, एनडीए के गठबंधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं. अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं. इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं.
''हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं. हमने संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम किया है. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं.'' - मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,कांग्रेस
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक : बता दें कि विपक्षी एकता की दूसरी बैठक आज और कल बेंगलुरू में होने जा रही है. इसमें 24 राजनीतिक दल के नेता भाग लेंगे. 23 जून 2023 को पटना में विपक्ष का महाजुटान हुआ था. उस बैठक में कुछ भी सार्थक फैसला नहीं हो पाया था. ऐसे में 17 और 18 जुलाई की इस दूसरी बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
18 जुलाई को दिल्ली में NDA की बैठक: वहीं 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसके लिए सभी घटक दलों को न्योता भेजा गया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 25 वर्ष पूरा होने पर इसकी सिल्वर जुबली मनायी जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में 2024 के चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी अपने पुराने साथियों को भी एक साथ ला रही है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी बैठक में शामिल होने को लेकर निमंत्रण दिया गया है.