बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चाचा तो शुरू से हम दोनों भाई को आगे बढ़ाने में लगे हैं.. तेजस्वी को मेरा भी आशीर्वाद', तेजप्रताप ने की नीतीश की तारीफ

मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार उन दोनों भाइयों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग उनके भतीजे हैं, ऐसे में चाचा का आशीर्वाद उनके साथ है. मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन जरूर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

मंत्री तेजप्रताप यादव
मंत्री तेजप्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 7:23 PM IST

मंत्री तेजप्रताप यादव

पटना:जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवको अपना 'राजनीतिक उत्तराधिकारी' बताया है, तब से बिहार की सियासत में नई बहस छिड़ गई है. विपक्ष जहां सीएम को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं आरजेडी नेता और मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनके बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हम उनके भतीजे हैं, ऐसे में अगर हमें आगे बढ़ने में चाचा (नीतीश) का आशीर्वाद मिल रहा है तो इसमें गलत क्या है?

ये भी पढ़ें: 'नीतीश के ही नहीं महागठबंधन के भी उत्तराधिकारी हैं तेजस्वी.. अगले चुनाव में वही चेहरा' : Bihar Congress

"चाचा का आशीर्वाद मिल रहा है आगे बढ़ने के लिए तो इसमें गलत क्या है? चाचा तो शुरू से लगे रहते हैं हमलोगों को आगे बढ़ाने के लिए. नौजवान हैं, उनके भतीजे हैं हमलोग. कोई चाचा नहीं चाहेगा कि भतीजा का पैर तोड़ दिया जाए या खींच लिया जाएगा, वो तो आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद ही देगा"- तेजप्रताप यादव, मंत्री सह आरजेडी नेता

तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे?: क्या आने वाले समय में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इस सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो काम कर रहा है, वो सीएम क्यों नहीं बनेगा. बिहार की सरकार युवाओं को लगातार रोजगार दे रही है और जो वायदा बिहार की सरकार ने किया था, वह पूरा किया जा रहा है. हमलोग नौजवान हैं. जिस तरह यूपी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने, उसी तरह मुझे पूरी उम्मीद है कि एक दिन मेरा छोटा भाई भी सीएम की कुर्सी जरूर संभालेगा.

बीजेपी पर बोला हमला: तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में अभी हम लोगों का काम धरातल पर दिख रहा है. नौकरी में नियुक्ति पत्र देने का काम कर रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी तो सिर्फ सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार है, वह लगातार युवाओं को रोजगार दे रही है और बीजेपी सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करती है.

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?:दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ किया था कि वह किसी भी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी की ओर मुड़कर उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा था, 'अब हमको कुछ नहीं चाहिए. हमलोग साथ में काम कर रहे हैं. ये बच्चा हमलोगों के साथ है, यही हमारा सब कुछ है. हम साथ मिलकर प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'नीतीश कुमार नहीं जनता तय करेगी उत्तराधिकारी', तेजस्वी के लिए CM के बयान पर बोले सम्राट

ABOUT THE AUTHOR

...view details