बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप को याद आया बचपन, ट्वीट कर लिखा- 'वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना…' - Patna News

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) ने रक्षा बंधन के मौके पर ट्वीट कर बचपन के दिनों को याद करते हुए भाई-बहन के प्यार को बताने की कोशिश की है. हालांकि छोटे भाई तेजस्वी के साथ जारी 'झगड़े' से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

By

Published : Aug 22, 2021, 6:30 PM IST

पटना: इन दिनों आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है. पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से अदावत और फिर छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जारी 'जंग' में उन्हें न तो पार्टी का और न ही परिवार का साथ मिल रहा है. इन सबके बीच उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा है.

ये भी पढ़ें:'बगावत' कर अलग-थलग पड़ गए हैं तेज प्रताप, न तो पार्टी का साथ मिल रहा है और न ही परिवार का!

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने बचपन को याद किया है. इसमें उन्होंने बताने की कोशिश की है कि किस तरह तब आपस में लड़ते थे, झगड़ते थे और फिर एक-दूसरे को मना लेते थे.

अपने ट्विटर हैंडल पर तेज प्रताप यादव ने लिखा है, 'याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्‍योहार.'

हालांकि ये ट्वीट रक्षाबंधन के मौके पर किया गया है और तस्वीर में उनकी बहन उन्हें राखी बांध रही हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये भावुक पक्तियां दरअसल आज की परिस्थिति को ध्यान में रखकर ही लिखी गई है.

तस्वीर और रक्षाबंधन के मौके पर वैसे तो सभी बहनें और फैमिली उनके साथ हैं, लेकिन जिस राजनीतिक लड़ाई को वो लड़ रहे हैं. उसमें उनके सामने सीधे तौर पर तेजस्वी ही खड़े हैं और इस लड़ाई में तेज प्रताप के साथ परिवार को कोई सदस्य प्रत्यक्ष तौर पर साथ देता दिखाई नहीं दिख रहा है. ऐसे में उनके इस ट्वीट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:RJD में 'बगावत' का अंजाम: साधु और सुभाष के बाद अब तेज प्रताप यादव की बारी, लालू सुनाएंगे फैसला!

आपको बताएं कि फिलहाल तेज प्रताप यादव के साथ न तो परिवार का कोई सदस्य समर्थन में दिख रहा है और ना ही पार्टी का कोई नेता साथ खड़ा दिख रहा है. पहले जब भी विवाद होते रहे हैं, परिवार का कोई न कोई सदस्य तेज प्रताप यादव के पक्ष में खड़ा होता दिखता रहा है. वैसे दोनों भाई अब दिल्ली पहुंच चुके हैं और लालू दरबार में मामला सलटाने की कोशिश हो रही है.

इससे पहले तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर परिवार में अपनी हक की मांग भी की है. उन्होंने लिखा, 'दो न्याय अगर तो आधा दो. इसमें भी अगर बाधा हो. तो केवल दे दो पांच ग्राम. रखो अपनी धरती तमाम'. इस पोस्ट से साफ हो गया है कि लालू परिवार में अब कुछ भी ठीक नहीं है. आरजेडी के भीतर जारी सत्ता संघर्ष अब सबके सामने आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details