पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (By election) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर बुलंद होने लगे. लालू यादव (Lalu Yayad) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बगावत और तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें: RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर
तेज प्रताप यादव ने बिहार उपचुनाव में तारापुर सीट पर छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष संजय कुमार को निर्दलीय उतार दिया है. शुक्रवार को तारापुर विधानसभा के असरगंज माछिडीह के रहने वाले राजद के पूर्व नेता और पूर्व में कांग्रेस से तारापुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'मैं छात्र जनशक्ति परिषद का प्रमंडलीय पदाधिकारी हूं. हमारे नेता तेजप्रताप के निर्देश पर मैंने यहां नामांकन पर्चा दाखिल किया है. निर्दलीय प्रत्याशी जरूर हूं. लेकिन छात्र जनशक्ति परिषद की शक्ति हमारे साथ है.'
इसे भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: दांव पर JDU की प्रतिष्ठा, RJD-कांग्रेस में भी ठनी
''छात्र जनशक्ति परिषद का ही मैं उम्मीदवार हूं. पार्टी को अभी मान्यता नहीं मिली है, इसलिए मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन पर्चा भरा है. हमारे चुनाव प्रचार के लिए छात्र जनशक्ति परिषद के हमारे नेता तेजप्रताप यादव तारापुर आएंगे. आनेवाले दिनों में यहां आकर जनता के बीच हमारे लिए वोट भी मांगेंगे.'' - संजय कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार
यहां आपको बता दें कि छात्र जनशक्ति परिषद को चुनाव आयोग से मान्यता नहीं मिली है, ऐसे में सिंबल पर उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सकते, इसलिए संजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर्चा भरा है. बता दें कि तारापुर सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस ने भी कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार कर खड़ा किया है जो सीधे तौर पर आरजेडी के लिए चुनौती है.
इसे भी पढ़ें: तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?
तारापुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार यादव जाति से हैं. तारापुर कुशवाहा बहुल इलाका है. यहां दूसरे नंबर पर यादव मतदाता हैं. तेजप्रताप के उम्मीदवार संजय कुमार भी यादव हैं, और यहां से पहले भी दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. अगर तेजप्रताप को मुसलमान और दूसरी जाति का वोट मिल जाता है, तो एक नया समीकरण बन सकता है. ऐसे में आरजेडी के लिए तेजप्रताप ने टेंशन बढ़ाने का काम किया है.