पटना:राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) आज पटना (Patna) के कमला नेहरू नगर (Kamla Nehru Nagar) स्थित स्लम बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और बस्ती में लोगों के सुविधाओं के बारे में जाना. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत की.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी
बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि कमला नेहरू नगर स्लम बस्ती के महिलाओं ने आवास पर आकर बस्ती में कोई सुविधा नहीं होने की बात कही थी. साथ ही प्रशासन की ओर से झोपड़ियों को हटाने के लिए नोटिस दिये जाने की बात कही थी. जिसके बाद आज हम यहां पहुंचकर लोगों से बातचीत की.