बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेज प्रताप- 'लालू यादव जेल से बाहर आ गए, तो बदल जाएगा माहौल' - tej pratap yadav in sabzibagh

सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना के सब्जीबाग चौराहे के पास मुस्लिम महिलाएं और पुरुष धरने पर बैठे हैं. इस आंदोलन में तेज प्रताप यादव के अलावा सीपीआई के युवा नेता सह जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई बड़े नेता शिरकत कर चुके हैं.

क्या बोले तेज प्रताप यादव
क्या बोले तेज प्रताप यादव

By

Published : Jan 17, 2020, 9:53 AM IST

पटना: पिछले कई दिनों से पटना के सब्जीबाग में सीएए के खिलाफ धरना चल रहा है. इस आंदोलन को धार देने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे सह बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे

तेज प्रताप यादव ने गुरुवार शाम सब्जीबाग इलाके में सीएए- एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलन में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. आंदोलन में शामिल लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं, तेजप्रताप यादव ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर हम लोगों का स्टैंड क्लीयर है. हर हाल में इसका विरोध करना है.

क्या बोले तेज प्रताप यादव
  • तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव से पीएम नरेन्द्र मोदी डरते हैं, अगर आज लालू यादव जेल से बाहर आ जाएं तो माहौल बदल जाएगा.

पटना का सब्जीबाग और दिल्ली का शाहीन बाग
सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ महिलाओं का यह आंदोलन कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अब तो शाहीन बाग की तर्ज पर देश के दूसरे हिस्सों में भी महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं.

तेज प्रताप यादव ने लहराया तिरंगा

चरम सीमा पर है सीएए का विरोध
सीएए-एनआरसी के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना के सब्जीबाग चौराहे के पास मुस्लिम महिलाएं और पुरुष धरने पर बैठे हैं. इस आंदोलन में तेज प्रताप यादव के अलावा सीपीआई के युवा नेता सह जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई बड़े नेता शिरकत कर चुके हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस आंदोलन का समर्थन देने की बात कही है.

सब्जीबाग में तेज प्रताप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details