पटना:दिल्ली से पटना पहुंचते ही तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) एक्शन में हैं. शनिवार को दोपहर पार्टी ऑफिस ( RJD ) पहुंचे और देर रात पटना विश्वविद्यालय ( Patna University ). पीयू में छात्रों से बात करते हुए छात्र राजद के संरक्षक और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि लंबे समय के बाद आप सभी के बीच आने का मौका मिला है. अब मैं लगातार आता रहूंगा.
पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास ( PU Hostel ) में तेज प्रताप करीब एक घंटे तक छात्रों के बीच रहे और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को उठाना है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की प्रतिमा हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है, इसपर कुलपति को एक बार फिर से विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पटना लौटते ही तेज प्रताप ने आकाश यादव के बारे में कह दी ये 'बड़ी बात'