पटना:आरजेडी( RJD )में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) के साथ खड़ें हैं, तो वहीं तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी प्रमुख लालू यादव के बड़े लाल ने जगदानंद सिंह की हैसियत पर ही सवाल उठा दिया है.
दरअसल, बुधवार को तेजप्रताप ( Tej Pratap Yadav ) के करीबी छात्र आरजेडी के अध्यक्ष आकाश यादव को जगदानंद सिंह द्वारा पद से हटाए जाने के बाद पार्टी और परिवार, दोनों में बवाल मचा है. तेज प्रताप के तेवर बता रहे हैं कि यह तूफान अब जल्दी थमने वाला नहीं है. तेजप्रताप का कहना है कि बिना नोटिस दिए छात्र आरजेडी के अध्यक्ष को पार्टी ने हटा दिया गया है. बिना नोटिस के हटा देना गलत है.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप की जगदानंद को खुली चुनौती, कहा- आज जो हुआ वो RJD के संविधान के खिलाफ
तेजप्रताप ने दावा किया है कि मैं छात्र आरजेडी का संरक्षक हूं, ऐसे में एक बार पार्टी को आकाश को पद से हटाने से पहले मुझसे सलाह लेना चाहिए. यही नहीं. तेज प्रताप ने कहा कि अगर किसी में हिम्मत है तो मेरे ऊपर कार्रवाई कर के दिखाए. वहीं, जगदानंद सिंह के बारे में तेजप्रताप ने कहा कि हम उनको पिता व चाचा समान मानते हैं, यह बात उनको समझना चाहिए. तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह यह नहीं समझ रहे कि मैं लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं, वे भूल गए हैं कि मैं उनकी गोद में खेला हूं.
बता दें कि आकाश यादव को तेजप्रताप यादव का बेहद करीबी माना जाता है. तेजप्रताप की सहमति से ही आकाश को ये पद दिया गया था, लेकिन अब उन्हें इस पद से बेदखल कर दिया गया है. आकाश को हटाकर गगन की नियुक्ति दरअसल जगदानंद सिंह की ओर से तेजप्रताप को दिया गया जवाब भी कहा जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि चूकि सीधे तौर पर तेजप्रताप पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है, लिहाजा परोक्ष रूप से कार्रवाई की गई है.