पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी भक्ति भाव के लिए जाने जाते हैं. भक्ति में वो इस कदर लीन हो जाते हैं कि सावन में वो शिव रूप में नजर आते हैं. वहीं, जन्माष्टमी में कृष्ण रूप में. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में तेज प्रताप ने फिर से कृष्ण रूप धारण किया.
कृष्ण की भक्ति में आस्था रखने वाले तेजप्रताप ने पटना स्थित आवास अपने आवास में धूमधाम से पूजा पाठ की. पटना के 12 स्ट्रैंड रोड में हुई इस पूजा में तेज प्रताप ने कीर्तन और कृष्णलीला का आयोजन भी करवाया. वहीं, इस कार्यक्रम में बिहार की पूर्व सीएम और उनकी मां भी शामिल हुईं. लेकिन तेजस्वी यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
मोर मुकुट, बांसुरी के साथ दिखे तेज प्रताप
तेज के बंगले में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारी की गई. वहीं, तेज प्रताप श्री कृष्ण के गेटअप में नजर आए. उन्होंने खास तरह की पगड़ी पहनी, जिसमें मोर का पंख लगा और बांसुरी लगी हुई थी. आंखों में काजल और माथे पर तिलक धारण किए तेज ने वहां मौजूद गोपियों के सांथ डांडिया भी खेला.
लड्डू गोपाल की पूजा करते तेज प्रताप सावन में शिव रूप
बात करें सावन की तो माथे पर भभूत, लंबी जटाएं, रुद्राक्ष की माला और बाघ की छाल धारण करते हुए तेज प्रताप शिव रूप में नजर आए थे. उस दौरान उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया.
राजनीति से ज्यादा अनोखे अंदाज के लिए फेमस...
- तेज प्रताप को एक समय ऐसा था कि एक्टर बनने और फिल्म बनाने का शौक चढ़ा था.
- उस समय आप जिम जाकर अपनी फिटनेस स्ट्रांग करने में जुट गए थे. इसके चलते वो चर्चा में रहे.
- तेज प्रताप यादव हर कला में माहिर हैं. वे घुड़सवारी भी करते हैं.
- तेज क्रिकेट खेलते हैं. शंख बजाते हैं, तो बांसुरी भी बहुत अच्छी तरह बजा लेते हैं.
- उनका मन ज्यादातर आध्यात्म में रमता है, इसके चलते वो कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.
- तेज खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन मानते हैं, ये बयान वो कई बार चुनाव प्रचार प्रसार में दे चुके हैं.