पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेल से बाहर आने के बाद रविवार को पहली वर्चुअल बैठक की. पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में लालू ने अपने संक्षिप्त भाषण में नेताओं से संकटकाल में जनता के दुख-सुख में सहयोगी की भूमिका में रहने को कहा. बैठक में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए. इसके अलावा वर्चुअल मीटिंग में आरजेडी के विधायक, विधान पार्षदों के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः 41 माह बाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव: LIVE
राजनीति में फिर से सक्रिय
राजद अध्यक्ष ने तबीयत का हवाला देते हुए पार्टी के नेताओं को जनता के लिए संकट की घड़ी में काम करने को कहा. लालू प्रसाद यादव ने जेल से बाहर आने के बाद दोपहर दो बजे वर्चुअल मीटिंग कर राजनीति में फिर सक्रियता दिखाई . हालांकि वे इसके पहले ट्विटर से एक्टिव भी थे. मीटिंग शुरू होने के दौरान सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी लोग 2 मिनट का मौन रहे.