बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की वर्चुअल मीटिंग में तेजप्रताप भी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर करेंगे अमल

लालू यादव ने वर्चुअल बैठक में पार्टी के नेताओं को कहा कि मैं तो बीमार हूं, इसलिए कहीं आ-जा नहीं सकता हूं, लेकिन आप सभी अपने क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करें.

lalu yadav
lalu yadav

By

Published : May 9, 2021, 6:32 PM IST

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जेल से बाहर आने के बाद रविवार को पहली वर्चुअल बैठक की. पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में लालू ने अपने संक्षिप्त भाषण में नेताओं से संकटकाल में जनता के दुख-सुख में सहयोगी की भूमिका में रहने को कहा. बैठक में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए. इसके अलावा वर्चुअल मीटिंग में आरजेडी के विधायक, विधान पार्षदों के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 41 माह बाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव: LIVE

राजनीति में फिर से सक्रिय
राजद अध्यक्ष ने तबीयत का हवाला देते हुए पार्टी के नेताओं को जनता के लिए संकट की घड़ी में काम करने को कहा. लालू प्रसाद यादव ने जेल से बाहर आने के बाद दोपहर दो बजे वर्चुअल मीटिंग कर राजनीति में फिर सक्रियता दिखाई . हालांकि वे इसके पहले ट्विटर से एक्टिव भी थे. मीटिंग शुरू होने के दौरान सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि देते हुए सभी लोग 2 मिनट का मौन रहे.

लाखों लोगों की मृत्यु
बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना काल में लाखों-लाख लोगों की मृत्यु हुई है. चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है. ऐसे समय में आपका फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता की सेवा करें. सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें. मैं तो बीमार हूं. नहीं जा रहे हैं कहीं भी. डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस, यूपी में 17 मई तक बढ़ा कर्फ्यू

लोगों की करें मदद
इतना कहकर लालू ने सबको नमस्कार कहकर अपना संबोधन खत्म किया. बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की ये कोई सियासी बैठक नहीं है, बल्कि कोरोना महामारी के वक्त पार्टी के नेता कैसे लोगों की मदद करें, वे ये दिशा निर्देश देंगे. जगदानंद सिंह ने बताया कि लालू प्रसाद से बेहतर तरीके से बिहार के गरीबों के दर्द को समझने वाला कोई दूसरा नेता नहीं है. वहीं, मीटिंग में मौजूद तेजप्रताप यादव ने भी कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों पर अमल करते हुए हमसब कोरोना प्रभावितों की मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details