बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD छोड़ेंगे तेजप्रताप यादव! ट्वीट कर कहा- 'पिता से मिलकर दूंगा इस्तीफा' - etv bharat

बिहार की सियासत की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.'

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव

By

Published : Apr 25, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 9:08 PM IST

पटना: बिहार की सियासत (Bihar Politics) की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav) ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया. सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा.'

ये भी पढ़ें-तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव (Young RJD Metropolitan President Ramraj Yadav) ने मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज यादव ने कहा कि हमने मारपीट की जानकारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दे दी है. जगदानंद सिंह को भी पूरा मामला बताया लेकिन तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए अब मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

तेजप्रताप पर मारपीट का आरोप:रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप (Tej Pratap Yadav accused of assault) लगाते हुए कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 25, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details