पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव( Tej Pratap yadav ) ने ऐलान किया है कि जेपी जयंती (JP Jayanti) के अवसर पर बड़े क्रांति का आगाज करने जा रहे हैं. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो 11 बजे पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से जेपी आवास तक पैदल मार्च करेंगे. इस दौरान वे खाली पैर चलेंगे.
तेज प्रताप ने कहा कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिल सकता. इसलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में गिरावट के खिलाफ क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इसका नाम एलपी मूवमेंट है. जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी भी इस शामिल होंगे?
ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी आ गईं पटना.. अब आरजेडी सुप्रीमो का इंतजार, एयरपोर्ट पर कहा- 'अच्छे हैं लालू'
इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी तो हमारे दिल में हैं. हम उनका गांधी मैदान के पास इंतजार करेंगे. अगर आ जाएंगे तो बहुत बढ़िया रहेगा. तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव और आरजेडी नेताओं को भी इस शांति मार्च में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया. आगे तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो मुझसे बहुत जलते हैं.
तेज प्रताप ने कहा है कि नवरात्र चल रहा है, जिसने जन्म दिया उसी मां का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब कर दिया गया है. जिन्होंने भी ऐसा किया है उसका वध होगा. तेज प्रताप ने आगे कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मां का नाम होना चाहिए था. राबड़ी देवी बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं हैं. तेज-तेजस्वी की मां है. नवरात्र चल रहा है. कहा जाता है कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है.
ये भी पढ़ें-'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू'
तेज प्रताप ने कहा जो भी ऐसा किया है, उसका वध होगा. मुस्कुराते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैं वध नहीं करूंगा. वध मां दुर्गा करेंगी. नारी शक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि ये कौन लोग हैं जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि ये हम नहीं बता सकते हैं, जो भी कर रहे हैं, उनके लिए ठीक नहीं है.