बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'तेजप्रताप यादव तो बाबा हैं ही.. सब जानते हैं', बोलकर मुस्कुराने लगे मंत्री जमा खान - Tej Pratap Yadav is Actual Baba

बिहार से बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गए हुए अब तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उनके नाम पर सियासत अभी भी जारी है. लगातार उनको लेकर सरकार के मंत्री निशाना साधते रहते हैं. तेज प्रताप यादव भी अपने बयानों में बाबा का जिक्र करने से पीछे नहीं हटते है. इस बार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी बागेश्वर बाबा पर धर्म के नाम समाज को बांटने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान

By

Published : Jun 6, 2023, 2:12 PM IST

जमा खान का बीजेपी पर निशाना

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने पटना के नौबतपुर में कई दिनों तक प्रवचन कार्यक्रम और दरबार लगाया था. जिस दौरान तेज प्रताप ने बाबा के खिलाफ कई बयान दिए और अब एक बार फिर से उन्होंने ने विभाग के कार्यक्रम में इशारों में ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है. कार्यक्रम में बयान देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सबसे बड़े बाबा हम हैं.

पढ़ें-Bageshwar Baba: बाबा का विरोध की तैयारी में जुटे तेज प्रताप, DSS के सदस्यों को दी ट्रेनिंग

जमा खान ने तेज प्रताप को बताया बाबा: तेज प्रताप यादव के इस बाबा वाले बयान पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी कहा है कि तेज प्रताप यादव तो बाबा हैं ही और यह बोलकर जदयू मंत्री हंसने भी लगे. वहीं बाबा को लेकर जमा खान ने निशाना साधा और कहा बाबा लोग आते हैं और हिंदू मुस्लिम, मंदिर की बात करते हैं लेकिन जो समस्या है उसके समाधान की बात नहीं करते हैं. देश में बेरोजगारी की समस्या है और जो दूसरी समस्या है उसके समाधान की भी तो बात करनी चाहिए.

"बाबा लोग आते हैं और हिंदू मुस्लिम, मंदिर की बात करते हैं लेकिन जो समस्या है उसके समाधान की बात नहीं करते हैं. देश में बेरोजगारी की समस्या है और जो दूसरी समस्या है उसके समाधान की भी तो बात करनी चाहिए."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बीजेपी पर जमा खान का हमला: जमा खान ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है. हिंदू-मुस्लिम करके देश की मुख्य समस्या और मुद्दो से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार का 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर में कार्यक्रम था. जिसे लेकर कई मंत्रियों ने विवादित बयान भी दिए थे. तेज प्रताप यादव ने बाबा के विरोध के लिए डीएसएस के सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details