बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप को मिला मोदी का साथ, बोले सुमो- हिम्मत है तो पार्टी से निष्कासित करके दिखाएं लालू - बिहार की खबरें

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेज प्रताप की तारीफ करते हुए लालू यादव को चैलेंज किया है, साथ ही आरजेडी के झगड़े पर चुटकी भी ली है. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap Yadav got sushil Modi support
Tej Pratap Yadav got sushil Modi support

By

Published : Oct 8, 2021, 6:59 AM IST

पटना:लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रतापको लेकर आरजेडी ( RJD ) में चल रही रार को लेकर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ( Sushil Modi ) ने चुटकी ली है. साथ ही शिवानंद तिवारी ( Shivanand Tiwari ) पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: 'अब RJD में नहीं हैं तेजप्रताप यादव, खुद निष्कासित हो चुके हैं वो'

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'जिस पार्टी में अब तक लालू प्रसाद के अलावा कोई अन्य राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हुआ और पत्नी राबड़ी देवी सहित सभी 11 सदस्य एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर की हैसियत रखते हैं, उसमें परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव की हैसियत को नकार कैसे सकते हैं?

मोदी ने कहा कि तेजप्रताप ने युवाओं में अपना एक समर्थक वर्ग तैयार किया है, जिससे पार्टी के पावर वार में उनसे प्रतिद्वंदता रखने वाले परेशान हो सकते हैं. मोदी ने आरजेडी प्रमुख को चैलेंज करते हुए कहा कि लालू यादव में हिम्मत है तो वे तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करके दिखाएं.

ये भी पढ़ें: 'BJP के इशारे पर शिवानंद तिवारी RJD में फूट डालना चाहते हैं, लेकिन कामयाब नहीं होंगे'

तेज प्रताप को आरजेडी से 'आउट' बताने वाले शिवानंद तिवारी पर भी सुशील मोदी ने कड़ा हमला बोला है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी आरजेडी के किसी भी पद पर हों, लेकिन उनके बयान का कोई मायने नहीं है. वह एक दल के राजनीतिक वारिस को खारिज करने वाले होते कौन हैं?

मोदी ने आगे कहा कि उनके जैसे लोग आरजेडी में राजनीतिक अवसर देख कर आते-जाते रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार को शिवानंद तिवारी ने कहा था कि तेज प्रताप आरजेडी से खुद बाहर जा चुके हैं. उन्होंने अपना अलग संगठन खड़ा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details