पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे सह बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि सीएम नीतीश कुमार को कोरोना है. सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हैं. अधिकारियों ने अपनी नौकरी बचाने के लिए उनकी गलत रिपोर्ट दी है. ईटीवी भारत बिहार के स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे से खास बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने बिहार में चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में आज तक किसी को रोजगार नहीं मिला है. इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो गई हैं. वहीं, उन्होंने अपने पिता लालू यादव के शासन काल में चल रही चीनी मिल और रेल कारखानों का भी जिक्र किया. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में अबकी राजद की सरकार बनेगी. गरीब वर्तमान सरकार से पूरी तरह निराश और हताश हैं.
कृष्ण का अर्जुन करेगा शासन
पार्टी में चल रही अनबन को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संगठन को तोड़ने का काम कर रही है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने खुद को कृष्ण की उपाधि देते हुए कहा कि इस बार चाहे कुछ हो जाए वो कृष्ण की तरह अर्जुन अपने छोटे अनुज तेजस्वी को कुर्सी में बैठाएंगे. तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल को समंदर बताते हुए कहा कि इससे अगर एक दो लोटा पानी कम भी हो जाए, तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
सबसे ज्यादा टूट जदयू में होती है- तेज प्रताप
आरजेडी में टूट के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि सभी पार्टियों में टूट होती है. चाहे वो बीजेपी हो या जदयू, सभी में टूट होती हैं. सबसे ज्यादा टूट जदयू में होती है. तेज प्रताप ने कहा कि क्या सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल में टूट हो रही है. सभी इसी बात के पीछे क्यों पड़े हैं. जरा अन्य पार्टियों को भी देख लीजिए.
महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट
महागठबंधन के अन्य दल तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि कृष्ण के रहते अर्जुन को ही कुर्सी पर बैठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि होने वाली महाभारत में जीत हमारे अर्जुन अनुज तेजस्वी की होगी. वही कुर्सी पर बैठेगा.