पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) रिलेक्स मोड में नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव इन दिनों गीता की जगह राष्ट्रकवि दिनकर की रश्मिरथी पढ़ रहे हैं. शनिवार को उन्होंने रश्मिरथी की कुछ पंक्तियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप दिल्ली में ही जमे हैं. दोस्तों के साथ वहां खुद को कूल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?
तेजप्रताप यादव की जगदानंद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव से अदावत किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन जब तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को जगदानंद सिंह ने छात्र राजद से बाहर का रास्ता क्या दिखाया, वे आपा खो बैठे और जगदानंद सिंह पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए. पार्टी के अंदर इसे लेकर भूचाल आ गया है लेकिन तेज दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर रहे हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो डाले हैं. वे इन फोटोज के जरिए बता रहे हैं कि कहां हैं. पब्लिक से जुड़े रहने का उनका अपना अंदाज है. इस बार उन्होंने इस पेज पर दिल्ली के दोस्तों के इंजॉय करते हुए फोटो शेयर की है.
फोटो में तेज प्रताप यादव दिल्ली के बसंत कुंज स्थित मॉल में दोस्तों के साथ हैं. उनके साथ उनके सिक्स पैक्स वाले दोस्त चैतन्य भी हैं. तेज प्रताप व्हाइट टीशर्ट और जींस पहने हैं. जींस की चर्चा करते ही आपको जगदा बाबू का जींस वाला बयान याद आ गया होगा. खैर तेज को इसकी परवाह नहीं. वे तो जगदा बाबू को हिटलर और तानाशाह कहते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक हिटलर चाचा पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी वे पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.