बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई..माई..पापा..चाचा... सबसे पंगा लेकर दिल्ली में पार्टी कर रहे तेज प्रताप, क्या RJD में सब ठीक हो गया? - लालू प्रसाद

RJD के अंदर तूफान मचा है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने आरजेडी (RJD) के अंदर अपने बयानों से भूचाल ला दिया है. लेकिन खुद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन तमाम चीजों से बेफिक्र नजर आ रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो इसी बात की तस्दीक कर रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..

tej pratap yadav in Delhi
tej pratap yadav in Delhi

By

Published : Aug 24, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 2:00 PM IST

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) रिलेक्स मोड में नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप यादव इन दिनों गीता की जगह राष्ट्रकवि दिनकर की रश्मिरथी पढ़ रहे हैं. शनिवार को उन्होंने रश्मिरथी की कुछ पंक्तियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप दिल्ली में ही जमे हैं. दोस्तों के साथ वहां खुद को कूल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

तेजप्रताप यादव की जगदानंद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव से अदावत किसी से छिपी नहीं हैं. लेकिन जब तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को जगदानंद सिंह ने छात्र राजद से बाहर का रास्ता क्या दिखाया, वे आपा खो बैठे और जगदानंद सिंह पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए. पार्टी के अंदर इसे लेकर भूचाल आ गया है लेकिन तेज दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर रहे हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो डाले हैं. वे इन फोटोज के जरिए बता रहे हैं कि कहां हैं. पब्लिक से जुड़े रहने का उनका अपना अंदाज है. इस बार उन्होंने इस पेज पर दिल्ली के दोस्तों के इंजॉय करते हुए फोटो शेयर की है.

फोटो में तेज प्रताप यादव दिल्ली के बसंत कुंज स्थित मॉल में दोस्तों के साथ हैं. उनके साथ उनके सिक्स पैक्स वाले दोस्त चैतन्य भी हैं. तेज प्रताप व्हाइट टीशर्ट और जींस पहने हैं. जींस की चर्चा करते ही आपको जगदा बाबू का जींस वाला बयान याद आ गया होगा. खैर तेज को इसकी परवाह नहीं. वे तो जगदा बाबू को हिटलर और तानाशाह कहते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक हिटलर चाचा पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी वे पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

दिल्ली में साथ-साथ फोटो खिंचाने वाले उनके दोस्त चैतन्य गया के रहने वाले हैं. चैतन्य ने भी अपने फेसबुक पेज पर तेजप्रताप यादव के साथ फोटो पोस्ट की है और उन्हें ' शेरे बिहार ' कहा है. तेज के विरोधी चाहे जो कहें तेज बोलते हैं तो खुल कर बोलते हैं. भिड़ने का उनका अपना अंदाज है. उनको इस बात का खूब गुमान है कि वे लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं.

राष्ट्रीय जनता दल में तनाव के बाद तेजप्रताप यादव राखी के अवसर पर बहनों से राखी बंधवाने दिल्ली गए थे. उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं. तेजस्वी यादव की राजनीतिक व्यस्तता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर भी थी. उम्मीद है इसके बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच बातचीत हो और पार्टी के अंदर का तनाव कम हो. इस बात की चर्चा जोरों से है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बहाने तेजप्रताप यादव को साइड किया जा सकता है. तेज के शुभचिंतक आकाश को पद से पहले ही हटाकर तेज को धक्का पहुंचाया जा चुका है.

तेजप्रताप अपने मूड में ही रहते हैं. वे कई तरह के शौक रखते हैं. वे पूजा-पाठ तो मन-मिजाज के साथ करते ही हैं, गाय, घोड़े और कुत्ते भी पालते हैं. कई बार इंस्टाग्राम पर कैटवॉक करते हुए फोटो भी उन्होंने शेयर की है. भागवत गीता उनकी फेवरेट है. इसे पढ़ते हुए फोटो भी शेयर की थी. लेकिन इस बार वे वृंदावन की जगह दिल्ली में हैं. शायद आर-पार वाली राजनीतिक लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. इस बार वे गीता की जगह हुंकार के कवि राष्ट्रकवि दिनकर की रश्मिरथी पढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-लालू परिवार पर मंत्री प्रमोद कुमार ने ली चुटकी, कहा-'ये दोनों भाईयों के बीच बंटवारे की लड़ाई'

यह भी पढ़ें-अपने हक की लड़ाई लड़ें तेज प्रताप, राजनीति को नई दिशा देने का आ गया है समय: BJP

Last Updated : Aug 24, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details