बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप यादव फिर पहुंचे मथुरा, राधा कृष्ण लीला पर की चर्चा

लालू के लाल तेज प्रताप यादव कानों में कुंडल, घुंघराले बाल के साथ धोती पहने राधा कृष्ण लीला पर चर्चा करने श्रीश्याम सेवा आश्रम पहुंच गए. हालांकि भागवत वक्ता श्रीकांत त्रिपाठी से मुलाकात कर रात के अंधेरे में ही तेज प्रताप यादव वहां से रवाना हो गए.

भागवत वक्ता श्रीकांत त्रिपाठी के साथ तेज प्रताप

By

Published : Sep 19, 2019, 6:53 PM IST

मथुरा/पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिर वृंदावन की कुंज गलियों में घूमते हुए नजर आए हैं. मंगलवार देर रात को तेज प्रताप यादव अपने नए रूप में लोगों से मिले. तेज प्रताप यादव माथे पर तिलक, कानों में कुंडल और धोती कुर्ता पहने हुए लोगों से मुलाकात की. वृंदावन के श्री श्याम सेवा धाम आश्रम में तेज प्रताप यादव ने लोगों से कृष्ण लीलाओं पर चर्चा की.

दरअसल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार देर रात 11 बजे वृंदावन के श्री श्याम सेवा धाम आश्रम पहुंचे थे. जहां, भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल हुए. तेजप्रताप यादव ने भागवत आचार्य बाल विदुषी शीघ्रता त्रिपाठी से भी मुलाकात की. करीब 1 घंटे समय बिताने के बाद तेज प्रताप यादव वृंदावन से अपने अगले गंतव्य स्थान के लिए अंधेरे में निकल गए.

श्रीश्याम सेवा आश्रम में तेज प्रताप यादव

मीडिया से तेज प्रताप ने बनाई दूरी
तेज प्रताप यादव अलग रूप धारण कर लोगों के बीच अचानक वृंदावन पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव ने लंबे घुंघराले बाल, माथे पर टीका, कानों में कुंडल और धोती कुर्ता धारण कर लोगों को चकित कर दिया. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मीडिया से दूरी बना रखी थी.

वृंदावन प्रवास के दौरान तेज प्रताप(फाइल फोटो)

कई रूप में नजर आ चुके हैं तेज प्रताप
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव अक्सर वृंदावन की यात्रा पर जाते हैं. कृष्ण का रूप धारण कर वृंदावन में गाय और बछड़ो के साथ खेलते उनकी तस्वीरें भी वायरल हो चुकी है. इसके अलावे शिव का रुप भी धारण कर चुके हैं. इन दिनों सियासत से दूरी बना रखे तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को उनका सारथी अर्थात कृष्ण कह चुके हैं. तेज प्रताप यादव कई मौके पर सार्वजनिक जगहों पर बांसुरी बजाते हुए नजर आ चुके हैं.

पटना स्थित आवास पर बांसुरी बजाते तेज प्रताप

ABOUT THE AUTHOR

...view details