पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव ने वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की (Tej Pratap Yadav Demanded Y Category Security) है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के पुलिस महानिदेशक को उन्होंने पत्र लिख कर मांग की है. तेज प्रताप यादव ने जान से मारने की धमकी पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने दोनों को लिखे पत्र में जानकारी दी है कि रविवार को उनके आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया था.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव आवास पर पथराव मामला: पटना के सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज
तेज प्रताप यादव द्वारा पुलिस मुख्यालय को लिखे अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि वह वर्तमान में 2 एम, स्ट्रैंड रोड पटना में रहते हैं. वो पूर्व में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. प्रतिदिन मुझसे मिलने हजारों लोग उनके आवास पर आते हैं और समय-समय पर राज्य के नक्सली क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में जनता की समस्या के संबंध में जाना होता है. रविवार को उनके आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगाम किया था एवं जाने से मारने की भी धमकी दी थी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है कि वे बिहार सरकार को आदेश दें कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाए.