बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप का हमला- 'गगन कुमार को तुरंत बर्खास्त करो, घटिया लोगों को जगदानंद ने चुना है' - Former Student RJD President Vikrant Rai

एक बार फिर से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के नेता छात्र राजद के प्रदेशाध्यक्ष गगन कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजप्रताप ने पार्टी से गगन को बर्खास्त करने की मांग की है. तेजप्रताप ने कहा कि गगन ने लॉ के स्टूडेंट विक्रांत को मारा है. पार्टी में गुंडई नहीं चलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

tej pratap yadav On Gagan Kumar
tej pratap yadav On Gagan Kumar

By

Published : Jun 10, 2022, 5:34 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार (RJD Student Wing State President Gagan Kumar) पर छात्र नेता से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर तेजप्रताप ने राजद से कार्रवाई करने की मांग करते हुए गगन कुमार को पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

पढ़ें-जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष

गगन कुमार तेजप्रताप ने किया हमला: एक बयान जारी करते हुए तेज प्रताप ने बताया कि लॉ के छात्र विक्रांत ने उनको फोन करके यह जानकारी दी कि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन ने अपने कुछ साथियों के साथ इनके साथ मारपीट की है. मैं चाहता हूं कि पार्टी इस पर एक्शन ले और इसे पार्टी से बाहर किया जाए. छात्र राजद को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

"लालू प्रसाद और तेजस्वी को भी बदनाम करने की कोशिश की गई है. यह गुंडई है. इन गुंडों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. यह गुंडई करते हैं और देर रात गुंडई में लगे रहते हैं. अभी जिस तरह का मामला सामने आया है ऐसे में संगठन आगे नहीं बढ़ेगा. कोई भी लड़का संगठन में नहीं जुड़ेगा बल्कि टूटेगा."-तेजप्रताप यादव, राजद विधायक

जगदानंद पर फिर हमलावर हुए तेज: तेजप्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद का सदस्य बनाने का लक्ष्य एक करोड़ रखा गया है लेकिन ऐसे में लोग कैसे जुड़ेंगे? मारपीट का मामला आएगा तो कोई भी नहीं जुड़ेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने गगन के लिए पैरवी की थी. अब वह लोग जाने कि कितने घटिया और गंदे लोगों को इन्होंने चुनने का काम किया था. मैं चाहता हूं कि इस पर पूरी तरीके से एक्शन लिया जाए. अगर वह कार्रवाई नहीं करते तो मैं कार्रवाई करूंगा. इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाऊंगा और विक्रांत को न्याय दिलवाऊंगा.

पटना विश्वविद्यालय छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष का आरोप:दरअसल पटना विश्वविद्यालय छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष विक्रांत राय (Former Student RJD President Vikrant Rai) ने कोतवाली थाने में यह सूचना दी है कि गत 5 जून को रात में 8:30 बजे जब वह वीरचंद पटेल मार्ग स्थित एनसीपी कार्यालय के पास मुकेश पान दुकान के पास चाय पी रहे थे, तभी वहां छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ आए. विक्रांत ने बताया है कि उनके साथ मारपीट व गाली गलौज की गई. उन्होंने विक्रांत को जान से मारने की धमकी भी दी. विक्रांत ने यह भी आरोप लगाया है कि हाथापाई एवं मारपीट के दौरान गगन व उनके साथियों ने उनकी सोने की चेन भी छीन ली. थाना प्रभारी को दिए अपने आवेदन में विक्रांत ने यह गुहार लगाई है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए.

तेजप्रताप के खास को हटा गगन को सौंपा गया था पद:बता दें कि जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के बेहद खास आकाश यादव के पर कतर दिये थे और उन्हें छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. गगन कुमार को ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया था. उसके बाद से तेजप्रताप गगन कुमार पर हमलावर हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details