बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप, 10 मिनट के इंतजार के बाद बैरंग लौटे - तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव एक बार फिर तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. लेकिन शनिवार को भी उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से नहीं हो सकी. हालांकि इस बारे में उन्होंने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा.

तेजप्रताप यादव की गाड़ी
तेजप्रताप यादव की गाड़ी

By

Published : Sep 4, 2021, 8:46 PM IST

पटनाः आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार शाम अचानक राबड़ी आवास पहुंचे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है. हालांकि राबड़ी आवास से लौट रहे तेज प्रताप यादव ने मीडिया को इसको लेकर कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें- गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप

बता दें कि तेज प्रताप यादव की गाड़ी राबड़ी आवास के अंदर 10 मिनट तक रही. इसके बावजूद तेजस्वी या उनके साथ रहने वाले लोगों ने कोई रिस्पांस नहीं लिया. उसके बाद तेज प्रताप राबड़ी आवास से अपने आवास लौट गए.

देखें वीडियो

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को खुद तेज प्रताप तेजस्वी से मिलकर बात करना चाहते थे. लेकिन राबड़ी आवास जाने के बावजूद उनकी बात तेजस्वी से नहीं हो पाई. यहां तक कि उस आवास में मौजूद गॉर्ड ने भी तेजस्वी के बारे में पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में 10 मिनट के बाद तेज प्रताप बैरंग राबड़ी आवास से लौट गए.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप की नाराजगी पर बोले तेजस्वी- 'जब सबकुछ हम हैं तो चिंता काहे करते हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details