पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न का आशीर्वाद (Tejashwi Yadav Baby Girl) मिला है. उनकी पत्नी राजश्री ने दिल्ली के एक अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया है. इस खुशी के मौके पर नवजात के बड़े पापा (चाचा) तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बधाई दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरात्रि में मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद हमारे परिवार को दिया है. अब जल्द ही सारी परेशानी समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढे़ं-Tejashwi Yadav Baby: तेजस्वी यादव बने बेटी के पिता, बधाईयों का लगा तांता
तेजस्वी के पिता बनने पर परिवार में खुशियां: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पिता बनने के बाद उनके परिवार समेत कई राजनीतिक लोगों ने भी पुत्री को आशीर्वाद देते हुए खुशी जताई है. कई लोग तो डिप्टी सीएम तेजस्वी और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप से इस खुशी के मौके पर मिठाईयां भी मांगने में लगे हैं.
बड़े पापा ने माना देवी का आशीर्वाद: बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और बच्ची के बड़े पापा तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि "नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई".
तेजस्वी ने खुद दी जानकारी: बता दें, कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सबसे पहले अपनी अपनी नवजात बेटी की तस्वीर के साथ इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ''ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में हमें उपहार भेजा है.'' इधर, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी के घर में पोती आने की खुशी में सभी लोग खुब आनंदित होकर खुशियां मनाने में लगे हुए हैं. इस खुशी के मौके पर तेजस्वी की बहन रोहिणी ने भी ट्वीट कर अपने भाई और भाभी को बधाई का संदेश भेजा है.